नई दिल्ली:विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि यूक्रेन के युद्धग्रस्त खारकीव शहर से लगभग सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. उन्होंने यह भी कह कि अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है खारकीव में कोई नहीं बचा है. हमारा मुख्य ध्यान अब सुमी पर है. जहां हिंसा के बीच परिवहन की चुनौती बनी हुई है. इस सबका सबसे अच्छा विकल्प युद्धविराम होगा. बागची ने कहा कि अब हम देखेंगे कि अब भी कितने और भारतीय यूक्रेन में हैं. दूतावास उन लोगों से संपर्क करेगा जिनके वहां होने की संभावना है, परन्तु अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.
रूस कर रहा मदद
वहीं मीडिया से बात करते हुए रूसी राजदूत ने कहा कि रूस ने 100 बसें उपलब्ध कराई हैं और भारतीयों को बाहर निकालने का इंतजार कर रहा है. इस मुद्दे से निपटने और रूसी पक्ष के साथ कार्रवाई का समन्वय करने के लिए भारतीय दूतावास से राजनयिकों के एक समूह को बेलग्रेड भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सवाल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का है क्योंकि रूसी पक्ष की इन क्षेत्रों तक पहुंच नहीं है. हमारी बसें इन जगहों के करीब हैं लेकिन वहां नहीं हैं. हमें भारतीयों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करनी होगी.