दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah in Gujarat : गुजरात में अमित शाह ने कहा, हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात भुज पहुंचे. रविवार सुबह उन्होंने अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी भी दिखाई. पढ़ें पूरी खबर...

Amit Shah in Gujarat
अमित शाह ने 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई.

By

Published : Aug 13, 2023, 12:51 PM IST

अहमदाबाद :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई. अहमदाबाद में विशाल तिरंगा रैली के दौरान देशभक्ति और राष्ट्रवाद का जोश देखने को मिला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, हम देश के लिए मर नहीं सकते क्योंकि देश पहले ही आजाद हो चुका है लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने आगे 2022 के स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए कहा कि ऐसा कोई घर नहीं था जहां पर तिरंगा न फहराया गया हो. शाह ने कहा कि ऐसा कोई घर नहीं था जहां 15 अगस्त 2022 को तिरंगा न फहराया गया हो. जब हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा, तो पूरा देश तिरंगामय हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2023 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन होगा लेकिन इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि 15 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2047 तक हम 'आजादी का अमृत काल' मनाएंगे. आजादी के 75 साल से लेकर हम भारत को हर क्षेत्र में महान बनाने के लिए 100 साल तक जीवित रहेंगे.

ये भी पढ़ें

Watch: शाह ने बढ़ाया बीएसएफ जवानों का हौसला, कहा-'आप सीमा पर तैनात हैं इसलिए मैं आराम से सो सकता हूं'

Explainer: आतंकवाद को अलग अपराध के रूप में सूचीबद्ध किया गया, मॉब लिंचिंग पर भी नया प्रावधान

Sedition law : क्या है अंग्रेजों के जमाने का राजद्रोह कानून जिसे सरकार खत्म कर रही

इसके अलावा, शाह ने गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ हाउसिंग एंड एस्टेट डेवलपर्स द्वारा आयोजित क्रेडाई सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया. अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां उन्होंने शनिवार को गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. शाह ने गुजरात के कच्छ में हरामी नाला क्रीक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमा अवलोकन चौकी (बीओपी) का भी निरीक्षण किया.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details