हुबली (कर्नाटक):देश के कई राज्यों में उपजे बिजली संकट पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Coal Minister Pralhad Joshi) ने शनिवार को कहा कि थर्मल पावर प्लांट में हमारे पास 21.55 मिलियन टन कोयले का स्टॉक मौजूद है. वहीं कोल कंपनियों के पास 72.5 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है. हालांकि इस महीने सबसे ज्यादा बिजली की मांग की गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है. केंद्रीय ने कहा कि किसी को भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास पहले से ही कोयले का पर्याप्त स्टॉक है और हम रोजाना कोयले की सप्लाई भी कर रहे हैं.
शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर देश में कोयले की कमी के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि देश में कोयले का स्टॉक कई हिस्सों में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि 10 दिन में हमें अंधेरे में डाल दिया जाएगा लेकिन यह सही नहीं है. कोयला मंत्री ने कहा कि हम प्रतिदिन 17 लाख टन कोयले की आपूर्ति कर रहे हैं. वहीं कोयले की ढुलाई को लेकर रेलवे के द्वारा कुछ कदम उठाए गए हैं क्योंकि मांग अधिक है.