दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के मामलों में कमी न आना चिंता की बात नहीं : केरल सीएम - केरल सीएम पिनाराई विजयन कोरोना पर बयान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में राज्य में कोविड​​-19 मामलों में कमी नहीं आना चिंता या भय की बात नहीं है क्योंकि चीजें नियंत्रण में हैं.

पिनाराई विजयन
पिनाराई विजयन

By

Published : Jul 11, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 8:10 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में केरल में कोविड​​-19 मामलों में कमी नहीं आना चिंता या भय की बात नहीं है क्योंकि चीजें नियंत्रण में हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य का शुरू से ही प्रयास रहा है कि जब तक टीका सभी के लिए उपलब्ध न हो जाए, तब तक अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित होने या वायरस के शिकार होने से बचाएं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कई लोग सोच रहे हैं कि केरल में रोगियों की संख्या में कमी क्यों नहीं आई है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है जब सार्वजनिक स्वास्थ्य सिद्धांतों के संदर्भ में जांच की जाती है. हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है और चीजें नियंत्रण में हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा स्वरूप ने केरल को प्रभावित किया और राज्य में भारी आबादी के कारण इससे संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा, इसके अलावा, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के करीबी जुड़ाव के कारण यह बीमारी पूरे राज्य में तेजी से फैली है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि संक्रमणों की संख्या कम नहीं हो रही है, लेकिन लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को अनिश्चित काल तक जारी नहीं रखा जा सकता है और चीजों को जल्द से जल्द सामान्य किए जाने की जरूरत है.

(भाषा)

Last Updated : Jul 11, 2021, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details