श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों- महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti), गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) अब बिना स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (Special Security Group- SSG) की सुरक्षा के रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने फैसला लिया है कि साल 2000 में स्थापित इस विशेष यूनिट को समाप्त किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में एसएसजी सुरक्षा (Jammu Kashmir SSG security) को लेकर यह फैसला केंद्र द्वारा एक गजट अधिसूचना जारी करने के 19 महीने बाद आया है. 31 मार्च, 2020 को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (राज्य कानूनों का अनुकूलन) आदेश, 2020 (Jammu and Kashmir Reorganisation (Adaptation of State Laws) Order, 2020) जारी किया गया था.
2020 में जारी आदेश के तहत विशेष सुरक्षा समूह अधिनियम में संशोधन (Special Security Group Act amendment) किया गया. इस संशोधन के तहत जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों और उनके परिवारों को मिली एसएसजी सुरक्षा प्रदान करने वाले खंड को हटा दिया गया.
ताजा घटनाक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की एसएसजी सुरक्षा (Farooq Abdullah SSG security cover) छिन जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि एसएसजी सुरक्षा हटाने का निर्णय सुरक्षा समीक्षा समन्वय समिति द्वारा लिया गया था जो जम्मू-कश्मीर में प्रमुख नेताओं को खतरे के आसार पर गौर करने वाला समूह है. उन्होंने कहा कि बल के कर्मियों की संख्या को 'न्यूनतम' कर एसएसजी को सही आकार दिया जाएगा और अब इसके प्रमुख, पुलिस अधीक्षक के पद से नीचे के कोई अधिकारी होंगे.
हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि एसएसजी के आकार को कम करने पर पुन: विचार किया जा रहा है क्योंकि पुलिस बल के कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इससे विशिष्ट बल की तैयारियों में बाधा आ सकती है.