दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबानी के घर के पास मिली SUV में जबर्दस्ती प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले : पुलिस - अंबानी के घर के पास विस्फोटक बरामद

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास पिछले महीने स्कॉर्पियो में विस्फोटक बरामद हुए थे, जिसके बाद वाहन मालिक ने वाहन के चोरी होने की बात कही थी. वहीं अब पुलिस की ओर से कहा गया है कि वाहन के दरवाजे को जबरदस्ती खोलने के कोई निशान नहीं मिले हैं.

मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

By

Published : Mar 13, 2021, 6:44 AM IST

मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास पिछले महीने मिली उस स्कॉर्पियो के दरवाजे को जबर्दस्ती खोलने के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिसमें विस्फोटक पाया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद मुंबई अपराध शाखा के जांचकर्ताओं को यह संदेह हुआ कि इसे तब डुप्लीकेट चाबी से खोला गया होगा, जब इसे चोरी किया गया था. मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है.

पढ़ें-ईडी ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं और पूर्व सांसद को तलब किया

एसयूवी मनसुख हिरेन के पास थी और उन्होंने दावा किया था कि वाहन अंबानी के घर के बाहर पाये जाने से एक सप्ताह पहले विक्रोली इलाके से चोरी हो गया था. हिरेन पांच मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये थे.

अपराध शाखा की जांच टीम का हिस्सा रहे अधिकारी ने कहा कि हमें ऐसा कोई निशान नहीं मिला था, जिससे पता चले कि गाड़ी के दरवाजे को बल प्रयोग करके खोला गया हो.

उन्होंने कहा कि वाहन की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार है. हिरेन ने कहा था कि उन्होंने वाहन सड़क पर छोड़ दिया था, क्योंकि इसकी स्टीयरिंग 17 फरवरी की रात को जाम हो गई थी.

पढ़ें-ममता बनर्जी की तबीयत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

सूत्रों ने बताया कि इस बीच, शुक्रवार को एनआईए की एक टीम मामले से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए ठाणे के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंची.

सूत्रों ने बताया कि हिरेन की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस ने भी ठाणे में कुछ व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details