मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ना होगा. लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति खराब होगी.
उन्होंने कहा कि हमें धैर्य के साथ कोरोना से मुकाबला करना होगा. आज 500 लैबों में कोरोना वायरस की जांच हो सकती है, जब कोरोना वायरस के कारण महामारी शुरू हुई थी तो राज्य में केवल दो लैब थी.
ठाकरे ने कहा कि लोग बेहद लापरवाह हो गए हैं. महामारी हमारी परिक्षा ले रही है. महाराष्ट्र में शादियों में ज्यादा भीड़ हो रही है. इस वजह से भी कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ गया है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाएगा.