दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में नहीं लगेगा लॉकडाउन, उद्धव ठाकरे ने की पुष्टि

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से आर्थिक स्थित पर खराब प्रभाव पड़ेगा. राज्य में 65 लाख लोगों की टीका लगाया जा चुका है.

no lockdown in maharashtra
no lockdown in maharashtra

By

Published : Apr 2, 2021, 8:57 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ना होगा. लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति खराब होगी.

उन्होंने कहा कि हमें धैर्य के साथ कोरोना से मुकाबला करना होगा. आज 500 लैबों में कोरोना वायरस की जांच हो सकती है, जब कोरोना वायरस के कारण महामारी शुरू हुई थी तो राज्य में केवल दो लैब थी.

ठाकरे ने कहा कि लोग बेहद लापरवाह हो गए हैं. महामारी हमारी परिक्षा ले रही है. महाराष्ट्र में शादियों में ज्यादा भीड़ हो रही है. इस वजह से भी कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ गया है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाएगा.

सीएम ने बताया कि राज्य में अब तक 65 लाख लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगाया गया है. इनमें से तीन लाख टीके गुरूवार को लगे थे. टीकाकरण के बाद भी कुछ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है, क्योंकि वह लापरवाही कर रहे हैं और मास्क नहीं लगा रहे हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र सीएम ठाकरे की पत्नी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2433368है. संक्रमण के कारण राज्य में 54898 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details