दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जरूरी नहीं, अगले छह महीने मास्क पहनना अनिवार्य : उद्धव - no lockdown in maharashtra

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आज डिजिटल माध्यम से राज्य को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने आदेश दिया कि अगले छह माह तक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक हैं.

cm uddhav on covid
cm uddhav on covid

By

Published : Dec 20, 2020, 7:02 PM IST

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगले छह महीने तक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है. ठाकरे ने राज्य की जनता को सोशल मीडिया के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि विशेषज्ञ फिर से रात का कर्फ्यू या दूसरा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में हैं, लेकिन वह (ठाकरे) इस तरह के कदम उठाने के समर्थन में हैं.

रविवार को एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने लोगों से नववर्ष के उत्सव के दौरान सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है, फिर भी स्थिति नियंत्रण में है.

नियमों की अनदेखी से खतरे में जान

ठाकरे ने कहा, 'इलाज से बेहतर बचाव है. कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत डाल लेनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि जो लोग सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि वे कानून का पालन कर रहे लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं.

यूरोप में कोरोना का नया स्वरूप

नववर्ष के जश्न के दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए ठाकरे ने कहा कि यूरोप में कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप (स्ट्रेन) की खोज हुई है, जिस वजह से कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है क्योंकि और कोई विकल्प नहीं था.

महाराष्ट्र का कल्याण सबसे ऊपर

मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे राज्य में जनजीवन वापस पटरी पर लौट रहा है, लेकिन स्कूलों को फिर से खोले जाने में समस्या है. भाजपा द्वारा उन्हें अहंकारी कहने पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने कहा, 'यह अहंकार मुंबई और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए है.'

आने वाली पीढ़ियों के लिए फैसले

उन्होंने कहा, 'सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन यह कदम लोगों और आने वाली पीढ़ियों के लिए है.' ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कोविड-19 के मामलों और संक्रमितों की मौतों से संबंधित आंकड़ों को जारी करने में पारदर्शी है.

पढ़ें-कोवैक्सीन ट्रायल में आ रही दिक्कत, वॉलंटियर्स नहीं आ रहे सामने

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,92,707 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों में 74 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,648 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details