विजयनगर: कर्नाटक के विजयनगर में एक युवक स्ट्रील लाइट के खंभे पर चढ़कर फंदे की मदद से खुदकुशी कर ली. इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आजकल लोगों में मानवता नहीं रहा. वहां एकत्र लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो बना रहे थे. यह घटना विजयनगर जिले के होसापेटे तालुक के हनुमानहल्ली में हुई.
मंजूनाथ (25) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर बिजली के स्ट्रीट लैंप के खंभे से लटककर फांसी लगा ली. दूर से यह देख रहे कुछ लोगों ने खड़े होकर इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. ये वीडियो पिछले चार दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ जनता ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.