दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में एक युवक खंभे से लटका, लोग वीडियो बनाते रहे - विजयनगर में अमानवीयता

कर्नाटक के विजयनगर में एक युवक खंभे पर चढ़कर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त रहे.

No humanity:  The young man was hanging himself : people are busy making video
कर्नाटक के विजयनगर में एक युवक खंभे से लटका, लोग वीडियो बनाने में रहे व्यस्त

By

Published : Sep 14, 2022, 7:19 AM IST

विजयनगर: कर्नाटक के विजयनगर में एक युवक स्ट्रील लाइट के खंभे पर चढ़कर फंदे की मदद से खुदकुशी कर ली. इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आजकल लोगों में मानवता नहीं रहा. वहां एकत्र लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो बना रहे थे. यह घटना विजयनगर जिले के होसापेटे तालुक के हनुमानहल्ली में हुई.

मंजूनाथ (25) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर बिजली के स्ट्रीट लैंप के खंभे से लटककर फांसी लगा ली. दूर से यह देख रहे कुछ लोगों ने खड़े होकर इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. ये वीडियो पिछले चार दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ जनता ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

ये भी पढ़ें- बैंक में धोखाधड़ी : पत्नी के खाते में 2.69 करोड़ भेजकर बैंककर्मी फरार

मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की गई आवाज से साफ है कि जब सीन कैद हुआ तब वहां एक से ज्यादा लोग मौजूद थे. लेकिन कोई उसे बचाने की बात नहीं करता. हनुमानहल्ली फ्लाईओवर पर एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और अपनी ही लुंगी से फांसी लगा ली. मोबाइल फोन में रिकॉर्ड है कि वीडियो बनाने वाले ने कहा कि वह व्यक्ति नशे में था. इस मुद्दे ने अब जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है. मंजूनाथ ने जब स्ट्रीट लाइट खंभे से खुद को लटका लिया तो उसे बचाने की बजाय लोग अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद कर रहे हैं जो अमानवीयता की मिसाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details