दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगले पांच दिनों तक नहीं रहेगी हीटवेव की स्थिति, 2-3 दिनों में केरल तट से टकराएगा मॉनसून - मौसम विभाग गर्मी मानसून

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक देश में हीटवेव की स्थिति सामान्य रहेगी. अगले दो से तीन दिनों में केरल तट पर मॉनसून के टकराने की भविष्यवाणी भी की गई है. इससे पहले कहा गया था कि 27 मई को ही केरल तट पर मॉनसून आ जाएगा, लेकिन मौसम विभाग ने माना कि यह निष्कर्ष गलत था.

monsoon
मॉनसून

By

Published : May 27, 2022, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में बिना किसी हीटवेव के सामान्य मौसम की स्थिति की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि "वर्षा के कारण, भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य और सामान्य से नीचे है. अगले 5 दिनों में कोई हीटवेव की स्थिति नहीं होगी."

आईएमडी के अधिकारी आरके जेनामणि ने कहा, "पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय है और वहां बारिश होगी. दिल्ली में अगले 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे." उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण 'अरब सागर' और 'लक्षद्वीप' के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव के कारण शुक्रवार (27 मई) को केरल में मॉनसून की शुरुआत का अनुमान जताया था. पूर्वानुमान में चार दिनों की ‘मॉडल’ त्रुटि थी.

विभाग ने कहा, ‘‘मौसम संबंधी नये संकेतों के अनुसार, दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चलनी तेज हो गई हैं. सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार केरल तट और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. इसलिए, अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.’’

मॉनसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे. ब्रिटेन स्थित ‘यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग’ में शोधकर्ता अक्षय देवरस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मॉनसून अब केरल के अक्षांश पर पहुंच गया है. हालांकि, राज्य में बारिश का होना मॉनसून की शुरुआत की घोषणा करने के लिए अभी उचित नहीं है.’’

विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में हल्की / मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इसमें यह भी कहा गया है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की / मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. इसने कहा कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में दूरदराज के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details