दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे में अब नहीं होगी खलासी की भर्ती, नियमित कर्मचारी होंगे नियुक्त

इंडियन रेलवे ने अगस्त में ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि रेलवे में खलासी की नियुक्ति नहीं की जाएगी. नियमित कर्मचारियों से ही काम चलाया जाएगा. दिसंबर की शुरुआत में इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं.

no bungalow peon recruitment
दिसंबर से लागू होगा आदेश

By

Published : Dec 3, 2020, 7:26 AM IST

नई दिल्ली : इंडियन रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर काम करने वाले 'खलासी' या 'बंगला चपरासी' के पद पर किसी भी नई नियुक्तियों को रोकने का फैसला किया है, लेकिन महाप्रबंधकों को ऐसे रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों को भरने की अनुमति दी गई है.

रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई.

पढ़ें:किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, बदले गए कई गाड़ियों के रूट

हालांकि, रेलवे बोर्ड द्वारा अगस्त में एक पत्र में संकेत दिया गया था कि लंबे समय से चली आ रही 'खलासी' की नियुक्ति प्रणाली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा. उसके बाद एक दिसंबर को जारी मौजूदा आदेश में संकेत दिया गया कि इसे जारी रखा जाएगा, हालांकि नई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details