दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: यदगिरी अस्पताल में गेट से लेकर सीढ़ियों तक लेटे रहते हैं मरीज - yadgiri hospital in karnataka

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड महामारी के बाद नौ महीने में पहली बार शनिवार को शाहपुर तालुक के यदगिरी अस्पताल में नसबंदी की.

yadgiri hospital in karnataka
शाहपुर तालुक अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

By

Published : Jan 24, 2021, 10:59 AM IST

यदगिरी :कर्नाटक के यदगिरी जिले के शाहपुर तालुक अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. यहां नसबंदी कराने आईं महिलाओं को बेड के लिए भी कसरत करना पड़ता है. हालत ये हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गेट और सीढ़ियों के पास लेटे हुए देखा जा सकता है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड महामारी के बाद नौ महीने में पहली बार शनिवार को शाहपुर तालुक अस्पताल में नसबंदी की.

शाहपुर, जेवरगी और सुरापुर सहित विभिन्न स्थानों में कुल 202 महिलाओं का इलाज किया जा रहा है. यदगिरी अस्पताल में भर्ती महिलाओं को बिस्तर उपलब्ध कराया जाना था और 12 घंटे तक विशेष देखभाल करनी थी, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही बरती और किसी मरीज को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई.

पढ़ें:बर्ड फ्लू : 'ठीक से पका चिकन, अंडे खाने से कोई खतरा नहीं'

वहीं, अस्पताल आए लोगों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details