यदगिरी :कर्नाटक के यदगिरी जिले के शाहपुर तालुक अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. यहां नसबंदी कराने आईं महिलाओं को बेड के लिए भी कसरत करना पड़ता है. हालत ये हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गेट और सीढ़ियों के पास लेटे हुए देखा जा सकता है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड महामारी के बाद नौ महीने में पहली बार शनिवार को शाहपुर तालुक अस्पताल में नसबंदी की.
शाहपुर, जेवरगी और सुरापुर सहित विभिन्न स्थानों में कुल 202 महिलाओं का इलाज किया जा रहा है. यदगिरी अस्पताल में भर्ती महिलाओं को बिस्तर उपलब्ध कराया जाना था और 12 घंटे तक विशेष देखभाल करनी थी, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही बरती और किसी मरीज को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई.
पढ़ें:बर्ड फ्लू : 'ठीक से पका चिकन, अंडे खाने से कोई खतरा नहीं'
वहीं, अस्पताल आए लोगों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया.