दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः नव संकल्प शिविर में मोबाइल की नो एंट्री, जुगाड़ लगाकर शिविर वाली जगह पहुंचे नेताओं को निकाला बाहर - Ajay Maken Big Statement

कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp Shivir) शुक्रवार से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो गया है. इस दौरान कुछ नेताओं के पीआर बढ़ाने के सपनों पर पानी फिर गया, क्योंकि अजय माकन ने मीटिंग से पहले मोबाइल की 'नो एंट्री' का एलान कर दिया. इतना ही नहीं, जुगाड़ लगाकर शिविर वाली जगह पहुंचे नेताओ को बाहर निकाल दिया गया.

Congress Nav Sankalp Shivir, Arrangements for Chintan Shivir in Udaipur
कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर .

By

Published : May 13, 2022, 6:35 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 13 मई से कांग्रेस का नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp Shivir) शुरू हो गया है. शुरुआती सेशन में जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण हुआ तो उस भाषण से ठीक पहले राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने सभी छह ग्रुपों की होने वाली मीटिंग से पहले मोबाइल की 'नो एंट्री' का एलान कर दिया. अजय माकन ने कहा कि जो भी नेता ग्रुप्स की इन मीटिंग में शामिल होंगे, वो अपने साथ मोबाइल नहीं रखेंगे और सभी नेताओं को अपने मोबाइल लॉकर में रख कर अंदर जाना होगा.

वहीं, इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के राजस्थान के उन स्थानीय और अन्य नेताओं, विधायको को भी बड़ा झटका दे दिया जो किसी तरह से जुगाड़ कर किसी तरह नव संकल्प शिविर के प्रमुख स्थल पर प्रवेश पाने में कामयाब हो गए थे. लेकिन अजय माकन ने सीधे तौर पर (Ajay Maken Big Statement) ऐसे नेताओं को शिविर स्थल से निकलने के निर्देश दिए, जिससे इन नेताओं के पीआर बढ़ाने के सपनों पर पानी फिर गया. यहां तक कि चिंतन शिविर में चल रहे किसी भी ग्रुप की मीटिंग में कोई होटल स्टाफ भी मौजूद नहीं रहेगा.

मीटिंग से पहले मोबाइल की 'नो एंट्री' का एलान.

कांग्रेस पार्टी अपने नव संकल्प शिविर को पूरी तरह गोपनीय बनाकर चल रही है. यहां तक कि खुद (Leaders who Reached Congress Camp Site with Mobile were Taken Out) सोनिया गांधी ने भी नेताओं को यह हिदायत दी है कि वह अपने ग्रुप में जो चाहें वह बात रख सकते हैं, लेकिन बाहर जाकर कांग्रेस की एकता के अलावा कोई बात नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें :कांग्रेस नव संकल्प शिविर का आगाज, सोनिया गांधी बोलीं- अल्पसंख्यकों को दबाकर नफरत फैला रही भाजपा

रात आठ बजे होगा नव संकल्प शिविर के अतिथियों के लिए रंगारंग कार्यक्रम : रात 8 बजे कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में आए सभी अतिथियों के लिए लंच के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. यह रंगारंग कार्यक्रम राजस्थान में आए कांग्रेस के नेताओं के लिए राजस्थानी संस्कृति को दिखाने वाला होगा.

पढ़ें :कांग्रेस के 'एक परिवार एक टिकट' फॉर्मूला के साथ ही इसकी चाबी भी तैयार, पढ़िए कैसे बड़े नेता रहेंगे दायरे से दूर!

ABOUT THE AUTHOR

...view details