दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की पाबंदियों के बीच कश्मीर में साधारण तरीके से मनाई जा रही ईद - no eid prayer

कश्मीर में ईद-उल-फितर का त्योहार आज मामूली ढंग से मनाया गया. नमाजियों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने-अपने घरों में नमाज अदा की. आज कश्मीर में ईद मनाई जा रही है, जबकि देश के अधिकांश हिस्सों में 14 मई 2021 को मनाया जाएगा.

कश्मीर में साधारण तरीके से मनाई जा रही ईद
कश्मीर में साधारण तरीके से मनाई जा रही ईद

By

Published : May 13, 2021, 3:24 PM IST

श्रीनगर :कश्मीर में ईद-उल-फितर का त्योहार आज मामूली ढंग से मनाया गया. नमाजियों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने-अपने घरों में नमाज अदा की. अधिकारियों ने बताया कि लगातार चौथी बार बड़ी मस्जिदों और दरगाहों में ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई. जहां पुलिस ने श्रीनगर शहर के अलावा पूरी वादी के ज्यादातर इलाकों में सख्त कर्फ्यू लगाया हुआ है.

हजरतबल श्रीनगर, असर शरीफ और जामिया मस्जिद जैसे ऐतिहासिक स्थानों पर कोरोना के पाबंदियों कारण इस साल ईद की नमाज नहीं हुई.

पढ़ें : देशभर में शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद, आज आखिरी रोजा

बता दें आज कश्मीर में ईद मनाई जा रही है, जबकि देश के अधिकांश हिस्सों में 14 मई को मनाया जाएगा. बुधवार को ईद का चांद नजर आने के बाद कश्मीर के सबसे बड़े मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने पूरे जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को ईद-उल-फितर मनाए जाने की घोषणा की थी. ईद का चांद नजर आने के साथ ही रमजान का पवित्र महीना समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details