श्रीनगर : संभागीय आयुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोल ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19)की तीसरी लहर की भविष्यवाणी के मद्देनजर कश्मीर घाटी में ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) पर किसी भी सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी. ईटीवी भारत से बात करते हुए पीके पोल ने कहा कि सामूहिक प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी.
अधिकारी ने कहा कि कोविड एसओपी के अनुसार किसी भी तरह की सभा में लोगों की सीमित संख्या सिर्फ 25 है लेकिन अगर सामूहिक प्रार्थना की अनुमति दी जाती है तो संख्या को 25 तक सीमित करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर पर कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम के दौरान प्रार्थना को विकेंद्रीकृत तरीके से अनुमति दी गई थी.
पोल ने कहा कि अन्य देशों में कोविड-19 की तीसरी लहर से हुए नुकसान को देखते हुए आगामी ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha) के अवसर पर कोविड-19 के संबंध में सभी को दिशा-निर्देशों और सावधानियों का सख्ती से पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर दूसरे देशों में हकीकत बन चुकी है और तीसरी लहर को देखते हुए भारत सरकार ने भी इसके खिलाफ कदम उठाए हैं और लोगों को उनका पालन करना होगा.