दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण सिंह - बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि सीएम बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. इसलिए नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

अरुण सिंह
अरुण सिंह

By

Published : Jun 17, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 12:15 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. हालांकि, वह राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सिंह ने सीएम येदियुरप्पा को पद से हटाने को लेकर कुछ वर्गों के में चल रही अटकलों के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई बयान नहीं दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं.

अरुण सिंह का बयान

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमारे पार्टी कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक एकजुट हैं. किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.'

सिंह ने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा है कि वह मीडिया में कोई बयान न दें और अगर उनकी कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें.

उन्होंने विधायकों से कहा, 'अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करें. अपने लोगों के लिये काम करें और पार्टी के कार्यों को आगे ले जाएं.'

सिंह ने कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर मुझे जो कहना था, कई बार कह चुका हूं. बार-बार इस बारे में पूछने का कोई मतलब नहीं है.'

सिंह ने हाल ही में मुख्यमंत्री को बदलने से इनकार कर दिया था और कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे. पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा का एक वर्ग येदियुरप्पा हटाने की कोशिश कर रहा है.

नलिन कुमार कतील की प्रतिक्रिया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने स्पष्ट किया कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है और न ही बैठक में इस पर कोई चर्चा हुई.

विधायकों के साथ बैठक करेंगे अरुण सिंह
कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सिंह पार्टी के बागी विधायकों के साथ आमने-सामने बैठक करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. साथ ही वह पार्टी में आंतरिक संकट पर चर्चा करेंगे.

Last Updated : Jun 17, 2021, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details