डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी एकजुट है और पुराने नेताओं एवं नयी पीढ़ी के बीच कोई मतभेद नहीं है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह पार्टी के भीतर निष्क्रिय होने का इरादा रखते हैं. उन्होंने ऐसी खबरों को गलत और निराधार करार दिया.
पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'पिछले कुछ दिनों में पार्टी के पुराने और नए सदस्यों के बीच मतभेद की खबरें आई हैं. हालांकि, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि पार्टी हमारी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में एकजुट है.'