गुवाहाटी :असम में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बारे में अनिश्चितता के बीच असम सरकार की ओर से राजभवन को एक पत्र भेजा गया है. पत्र मेंं शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन में तैयारी के लिए लिखा गया है.
दिसपुर में गुरुवार को सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार होने के लिए राजभवन को पत्र भेजा है.
विधानसभा चुनाव के नतीजे आए चार दिन हो गए हैं लेकिन भाजपा की ओर से राज्य में अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाना बाकी है.
असम में 2 मई को भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के सत्ता में आने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में इस बार नेतृत्व में बदलाव होगा.