दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM Stalin On Patna Meeting : 'पीएम पद के उम्मीदवार पर फैसला नहीं हुआ, 2024 का चुनाव जीतेंगे' - विपक्षी दलों की बैठक पर स्टालिन का बयान

पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद तमिलनाडु के सीएम स्टालिन (CM M K Stalin) का बयान सामने आया है. स्टालिन ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

CM M K Stalin
मिलनाडु के सीएम स्टालिन

By

Published : Jun 23, 2023, 10:08 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक में प्रधानमंत्री पद के साझा उम्मीदवार को लेकर फैसला नहीं हुआ, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया है.

उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी दलों का स्पष्ट मत था कि भाजपा को दोबारा जीतने का मौका नहीं देना चाहिए.

पटना से लौटने के बाद स्टालिन ने यहां कहा, 'मैंने इस बात पर जोर दिया था कि दलों को भाजपा को हराने के अपने लक्ष्य पर दृढ़ रहना चाहिए.' अपने दौरे के बारे में स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्य में प्रभाव रखने वाली पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का सुझाव दिया और अगर ऐसा संभव नहीं होता है, तो सीट बंटवारे पर विचार किया जा सकता है.

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि चुनाव के बाद कोई गठबंधन नहीं होना चाहिए, बल्कि एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बननी चाहिए और जहां आवश्यक हो, साझा उम्मीदवार उतारे जाने चाहिए.

विपक्ष की एकजुटता पर खुशी व्यक्त करते हुए स्टालिन ने कहा कि बैठक से उम्मीद जगी है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में हार जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'धर्मनिरपेक्ष दलों की एकता, जो तमिलनाडु में जीत का कारण थी, उसकी ओर इशारा करते हुए मैंने राष्ट्रीय स्तर पर एकता के महत्व पर जोर दिया. अगर लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और गरीबों और उत्पीड़ित वर्गों की रक्षा करनी है तो भाजपा को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि 23 जून की बैठक इतिहास रचने का मार्ग प्रशस्त करेगी जिसमें विपक्षी दल 2024 का चुनाव जीतेंगे. एक सवाल के जवाब में स्टालिन ने कहा कि वह नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सके क्योंकि उन्हें वापस चेन्नई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की और उनके सामूहिक लक्ष्य को हासिल करने में उनके साथ एकजुटता व्यक्त की.

ये भी पढ़ें-

Patna Opposition Meeting : शिमला में फिर बैठेंगे विपक्षी दल, संयोजक के नाम पर वहीं लगेगी मुहर

15 दल.. 27 नेता.. एकजुटता पर महामंथन.. रिजल्ट के लिए शिमला का इंतजार

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details