पणजी :गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Goa Medical College and Hospital) में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोरोना मरीजों की मौत मामले में सरकार ने यू-टर्न ले लिया है. गोवा सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) ने अब विधानसभा में कहा है कि महामारी के दौरान जीवन रक्षक गैस की कमी का सामना नहीं करना पड़ा इसलिए इसके कारण होने वाली किसी भी मौत का कोई सवाल ही नहीं था. शुक्रवार को सदन में दिए गए बयान में राणे ने कहा, 'जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक भी कोविड-19 मरीज की मौत (death of covid-19 patient) नहीं हुई.'
वह विपक्ष के नेता दिगंबर कामत द्वारा सदन के पटल पर रखे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा, 'किसी भी समय जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति स्टॉक से बाहर नहीं हुई और ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण कोई मौत नहीं हुई.
11 मई को ये कहा था स्वास्थ्य मंत्री ने