दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनगणना के आंकड़ों की सुरक्षा के लिये बहुस्तरीय पद्धति अपनाई गई है : सरकार - केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यालय के डेटा सेंटर या इसके डिजास्टर रिकवरी साइट्स पर कोई साइबर हमला या डेटा हैकिंग की घटना नहीं देखी गई है (No cyber attack in data centre of registrar general).

Nityanand Rai
नित्यानंद राय

By

Published : Dec 20, 2022, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि जनगणना के आंकड़ों की सुरक्षा के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा पद्धति अपनाई गई है और प्रणाली में साइबर हमला या डेटा हैकिंग की कोई घटना नहीं पाई गई है (No cyber attack in data centre of registrar general ).

लोकसभा में एम के राघवन के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने यह जानकारी दी. राय ने कहा कि जनसंख्या के आंकड़ों की सुरक्षा के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा पद्धति अपनाई गई है, डेटा केंद्रों को सुरक्षित बनाने के लिए इसे राष्ट्रीय विवेचित सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र और भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी इन) की सलाह से लागू किया गया है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जनगणना 2021 कराने की सरकार की मंशा को 28 मार्च 2019 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित किया गया था. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जनगणना 2021 और संबंधित जमीनी गतिविधियों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय के डेटा सेंटर या इसकी आपदा सुरक्षा साइट में कोई साइबर हमला या डेटा हैकिंग की घटना नहीं पायी गई है.

पढ़ें- नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details