नई दिल्ली : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि जनगणना के आंकड़ों की सुरक्षा के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा पद्धति अपनाई गई है और प्रणाली में साइबर हमला या डेटा हैकिंग की कोई घटना नहीं पाई गई है (No cyber attack in data centre of registrar general ).
लोकसभा में एम के राघवन के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने यह जानकारी दी. राय ने कहा कि जनसंख्या के आंकड़ों की सुरक्षा के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा पद्धति अपनाई गई है, डेटा केंद्रों को सुरक्षित बनाने के लिए इसे राष्ट्रीय विवेचित सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र और भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी इन) की सलाह से लागू किया गया है.