नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछली तिथि से कराधान समाप्त करने संबंधी नियम जल्द ही बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि संसद में पारित कानून का अनुसरण करेंगे. बता दें कि मोदी सरकार सरकार ईंधन की कीमतों में उछाल को लेकर आलोचना का सामना कर रही है. इस पर वित्त मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार (Congress-led UPA government) ने सरकारी तेल कंपनियों (oil companies ) को ईंधन के कृत्रिम रूप से खुदरा बिक्री मूल्य (retail selling price) और लागत में अंतर के लिए बांड जारी किए थे. इन तेल बांडों और उस पर ब्याज का भुगतान अभी किया जा रहा है.
सीतारमण ने कहा कि सरकार ने इन तेल बांडों पर पिछले पांच वर्षों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक ब्याज का भुगतान किया है और अभी भी 1.30 लाख करोड़ रुपये बकाया है.
उन्होंने कहा, 'अगर मुझ पर तेल बांड भरने का बोझ नहीं होता तो मैं ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम करने की स्थिति में होती.'
वित्त मंत्री ने कहा कि रेट्रो टैक्स (retro tax) पर नियम जल्द बनाए जाएंगे.