आगरा:प्रदेश में बढ़िया स्वास्थ्य सेवाओं का दावों की सच्चाई को उजागर करने वाला आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर ट्रैक्टर ट्राली के सहारे अस्पताल पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो खेरागढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है.
नहीं मिली एंबुलेंस, चारपाई पर अस्पताल लायी गयी प्रेग्नेंट
भले ही यूपी सरकार प्रदेश में बढ़िया स्वास्थ्य सेवाओं का दावा कर रही हो. लेकिन हकीकत कुछ और ही है.
Etv Bharat
दावा किया जा रहा कि गर्ववती को खेरागढ़ सीएचसी में स्ट्रेचर न मिलने की वजह से परिजन उसे ट्राली से लेकर अस्पताल पहुंचे थे. इस बारे में खेरागढ़ सीएचसी के प्रभारी डॉ. मुकेश चौधरी का कहना है कि सीएचसी में प्रसूता को परिजन ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर आए हैं. सीएचसी पर स्ट्रैचर हैं, इस मामली की जांच की जा रही है.