चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने कहा कि जहां उनके विचार नहीं मिलते, वहां समझौते का सवाल ही नहीं उठता. सिद्धू मीडिया से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब दे रहे थे. उनसे सवाल किया गया कि क्या वह आम आदमी पार्टी से समझौता करेंगे? इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि वह नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं कर सकते.
अनुशासन में रहना जरूरी: नवजोत सिद्धू ने कहा कि जो व्यक्ति अनुशासन में रहता है वही अच्छा इंसान होता है. नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब भी दो रास्ते मन में उठते हैं या मन दुविधा में पड़ता है तब भी वे सीधे चलते हैं.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई सांसद सच बोलने की हिम्मत करता है तो उसे अयोग्यता का प्रमाणपत्र जारी किया जाता है. सिद्धू ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है और आम लोगों को भी अब आगे आना चाहिए.