नई दिल्ली :नगा मुद्दे (Naga issue) का जल्द समाधान निकालने के प्रयास में केंद्र सरकार (Central government) ने अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप (NNPG) को नई दिल्ली बुलाया है.
नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप (NNPG) का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत-नागा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्र सरकार के वार्ताकार एके मिश्रा के साथ चर्चा करने के लिए सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंच रहा है. इस बारे में एनएनपीजी के प्रवक्ता एलेजो ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि हमारे सभी नेता आज शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं. हम बुधवार को वार्ताकार एके मिश्रा के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि एनएनपीजी सात नागा गुटों का एक समूह है और इसने 2017 से केंद्र सरकार के साथ एक अलग बातचीत शुरू की है. इसने केंद्र सरकार और नगालैंड सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-आईएम) के बीच हस्ताक्षरित 2015 फ्रेमवर्क समझौते की सहमत स्थिति पर भी हस्ताक्षर किए हैं. एलेजो ने कहा कि हम भारत-नागा शांति वार्ता का शीघ्र समाधान चाहते हैं.