कोटा. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने प्रदेश की सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू को लेकर नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी किया है. जिसमें सिंघानिया यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के जारी किए गए विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई है. इस नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू ने एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट (NMC Act 2019) का उल्लंघन है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनएमसी ने सभी को सूचित किया है कि (Admission Invalid for MBBS Seats) इस संस्थान ने एमबीबीएस सीटों पर दिए गए प्रवेश अमान्य हैं. नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर देश के सभी मेडिकल संस्थानों के नाम, मान्यता की स्थिति व एमबीबीएस सीटों की संख्या की पूरी जानकारी उपलब्ध है.