दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: निजामपेट नगर निगम ने अस्पताल पर लगाया 24 करोड़ का जुर्माना

तेलंगाना में एक निजी अस्पताल पर 24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया है. निजामपेट नगर निगम ने अस्पताल पर यह जुर्माना संपत्ति कर स्व-मूल्यांकन में गलत विवरण देने के मामले में लगाया है.

Nizampet Municipal Corporation
निजामपेट नगर निगम D

By

Published : Jun 20, 2022, 11:00 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना में निजामपेट नगर निगम द्वारा एक निजी अस्पताल पर संपत्ति कर स्व-मूल्यांकन में गलत विवरण देने के मामले में 24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अस्पताल के नाम पर 24 करोड़ रुपये के जुर्माने का नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बताया गया कि बचुपल्ली क्षेत्र स्थित एसएलजी अस्पताल, करीब 4 एकड़ में फैला हुआ है. अस्पताल को दो सेलर (तहखाने) और ग्राउंड फ्लोर सहित 9 मंजिलों के लिए अनुमति मिली हुई है.

मामले पर बात करते हुए निजामपेट नगर निगम ने अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में जांच में यह खुलासा हुआ कि उनके द्वारा दिया गया विवरण गलत था. वहीं तेलंगाना नगर अधिनियम के अनुसार, यदि आवेदक द्वारा अपनी संपत्ति के स्व-मूल्यांकन में गलत विवरण दिए जाते हैं तो संपत्ति के मूल्य का 25 गुना जुर्माना लगाया जाता है. इसी के चलते अस्पताल पर 24 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-हैदराबाद: उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी पर लगाया भारी जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details