दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP BJP विधायक पर जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप, ऑडियो वायरल, केके मिश्रा ने गृहमंत्री से मांगा जवाब - भोपाल केके मिश्रा ने ट्वीट कर उठाए सवाल

रविवार के दिन एक ऑडियो वायरल हो रहा है. यह ऑडियो निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव (Prithvipur MLA Dr Shishupal Yadav) का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में BJP विधायक डॉक्टर शिशुपाल जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाया और ट्विटर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

audio of bjp mla goes viral
बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल

By

Published : Nov 20, 2022, 11:05 PM IST

भोपाल।कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं. (Bhopal KK Mishra raised questions by tweet) दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में डॉक्टर शिशुपाल (Prithvipur MLA Dr Shishupal Yadav) किसी यशपाल नाम के व्यक्ति से चर्चा कर रहे हैं. विधायक उसे मिलने के लिए पृथ्वीपुर बुला रहे हैं. इस दौरान यशपाल ने विधायक से मना कर दिया. यशपाल ने कहा कि उसे भैंस का दूध निकालना है, तो वह अभी नहीं आ सकता है. इसका विधायक शिशुपाल ने भी जवाब दिया है.

बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल

गृहमंत्री से मांगा जवाब:उन्होंने कहा कि, अभी 3 बजे हैं. हम भी यादव है, कोई*** नहीं है. दूध 5 बजे के बाद निकाला जाएगा. तब यशपाल ने कहा कि, हमने आपको कब***कहा. इस पर विधायक उसे एक घंटे में आकर मिलने के लिए कहते हैं. यह ऑडियो सामने आने पर कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाया है. इस पर केके मिश्रा ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. केके मिश्रा ने ट्वीट पर लिखा कि, विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव जी का वायरल ऑडियो संघ के जातिसूचक भाजपाई सोच का घोतक है. यह ऑडियो उत्तरप्रदेश में जारी होता तो क्या कार्रवाई होती. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री जी कुछ स्पष्ट करेंगे. हालांकि Etv Bharat इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है.

KK Mishra Controversial Statement: ब्राह्मणों पर अभद्र बयान से बढ़ा बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का बंगला घेरा, कहा माफी मांगे कांग्रेस

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमालनिंदनीय: कांग्रेस के नितेन्द्र सिंह राठौर ने जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल को बेहद निंदनीय बताया है. उनका कहना है कि कोई भी जनप्रतिनिधि हो उसे इस तरह से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उनका कहना है कि, एक विधायक पूरी विधानसभा का नेतृत्व करता है. उन्हें कई लोग देखते हैं. इससे कई लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं. इसलिए जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी भाषा संयमित होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details