नई दिल्ली : 29 नवंबर को बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों और पुडुचेरी के निकटवर्ती क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
एक से 3 दिसंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में वर्षा की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है.
आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, 'निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ने और 02 दिसंबर, 2020 को तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर पहुंचने की बहुत संभावना है.'
मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट पूर्वानुमान के मुताबिक, '02 और 03 दिसंबर, 2020 को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.'