पटना : सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भाजपा (BJP) ने अपने एमएलसी (MLC) टुन्ना पांडे को भले ही निलंबित कर दिया है, लेकिन वे अभी भी तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. अब उन्होंने नीतीश कुमार पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है.
आरोपों की करा लें जांच, नीतीश ने कराया शराब घोटाला
पत्रकारों से बातचीत करते हुए टुन्ना पांडे ने कहा हम नीतीश कुमार की नीतियों के चलते उन पर हमलावर रहते हैं. शराबबंदी को लेकर उन्होंने जो कांड किया, उसे कोई उठा नहीं रहा है. हम उसे उठायेंगे. 2009 में जो शराब कांड हुआ था, उसे लेकर खुलासा करेंगे.
समय आने पर खोलेंगे पोल
उन्होंने कहा कि पूरी पोल अभी नहीं खोलेंगे. अभी खुलासा करेंगे, तो बात बिगड़ जाएगी. 2009 और 2012 में नीतीश कुमार ही सीएम थे. समय आने पर पूरे तथ्य के साथ मामले को सामने लाएंगे. लोगों को बताएंगे कि नीतीश कुमार ने कैसे अपने लोगों से शराब घोटाला करवाया था.
घोटाला आया सामने तो जेल जाएंगे नीतीश
घोटाले का खुलासा होगा तो नीतीश कुमार को जेल जाना ही है. जब चारा घोटाला में लालू प्रसाद जेल गये तो शराब घोटाले में नीतीश कुमार क्यों जेल नहीं जाएंगे? पांडे ने दावा किया कि वे गंभीर नहीं बल्कि सत्य आरोप लगा रहे हैं.