दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Opposition Unity : नीतीश और राहुल की मुलाकात, बोले - विपक्षी एकता की हो गई शुरुआत - Opposition unity on agenda

विपक्ष को एकजुट करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस पर खड़गे ने कहा कि हमने तय किया है कि सभी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी. बैठक में सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

rahul , nitish
राहुल गांधी, नीतीश कुमार

By

Published : Apr 12, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने के संदर्भ में चर्चा की गई. बैठक के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. उन्होंने कहा कि आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियां एकजुट और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगी. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है, यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे. इसी क्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है...अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया हैं.

बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार बुधवार को ही विपक्ष के कई और नेताओं से मिल सकते हैं. नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में लगे हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने फरवरी महीने में इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस के अलावा अन्य सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा 100 सीटों से कम पर पर ही जीत हासिल कर सकेगी.

ये भी पढ़ें - Mission 2024: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात, तेजस्वी भी मौजूद

Last Updated : Apr 12, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details