नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने के संदर्भ में चर्चा की गई. बैठक के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. उन्होंने कहा कि आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियां एकजुट और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगी. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है, यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे. इसी क्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है...अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया हैं.