दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या 'INDIA' गठबंधन में एक ही संयोजक होगा? नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब - ETV BHARAT BIHAR

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन में अनेक नहीं बल्कि एक ही संयोजक होगा. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विपक्षी एकजुटता की मुहिम चलाने वाले नीतीश को संयोजक बनाया जाएगा? पढ़ें पूरी खबर..

संयोजक को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
संयोजक को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा बयान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 9:15 PM IST

देखें रिपोर्ट.

पटना:विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी कि इंडिया की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुबंई में होनी है. होलट ग्रैंड हयात में होने वाली इस बैठक में 26 पार्टियों के लगभग 80 नेता जुटेंगे, जिनमें से पांच मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर चर्चा की जानी है. कहा जा रहा था कि विपक्ष में एक नहीं बल्कि कई संयोजक हो सकते हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का केवल एक की संयोजक होगा.

पढ़ें- Opposition unity : नीतीश बनाये जा सकते हैं संयोजक, लालू और राहुल की मुलाकात के बाद कयास तेज!

INDIA गठबंधन में होंगे कई संयोजक.. क्या बोले नीतीश? : नीतीश कुमार ने कहा कि 31 अगस्त को हम सभी विपक्षी दलों के बैठक में शामिल होने मुंबई जाएंगे. कई राज्यों में अलग-अलग संयोजक बनने की खबर पर उन्होंने विराम लगाया और कहा कि इसकी जानकारी बैठक के बाद दे दी जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने बीपीएससी के परीक्षा को लेकर भी अपनी बातें कहीं और कहा कि बड़े पैमाने में बहाली हो रही है और इसका फायदा सभी को मिलेगा. बता दें कि स्वर्गीय बीपी मंडल के जयंती पर राजकीय समारोह में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं.

"संयोजक का फैसला भी बैठक में हो जाएगा. 31 अगस्त की बैठक में शामिल होने हम लोग जा रहे हैं."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लालू ने कहा था 'INDIA' में कई संयोजक :दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो ने पिछले दिनों कहा था कि विपक्षी दलों के गठबंधन में एक नहीं, कई संयोजक होंगे. एक-एक संजोजक को तीन-चार राज्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी. बता दें कि मुंबई में INDIA गठबंधन की आयोजित होने जा रही तीसरी बैठक में संयोजक के नाम पर चर्चा होनी है. ऐसे में अब सियासी गलियारे में ये सवाल है कि क्या नीतीश कुमार भी सिर्फ एक संयोजक बन कर रह जाएंगे?

ईटीवी भारत GFX.

जातीय गणना पर नीतीश कुमार ने कही ये बात: इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना देश के लिए रोल मॉडल बनेगा. अब तो कई राज्यों से इसकी मांग उठने लगेगी और हम लोग सभी आंकड़े को सार्वजनिक करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जाति आधारित गणना में रोड़ा अटकाने का काम किया है. यह सभी को पता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार क्या कर रही है, वह सभी को पता है.

ईटीवी भारत GFX.

लालू को SC से राहत, नीतीश बोले - 'परेशान..' :वहीं चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेल जारी रहेगी या उनको फिर से जेल जाना पड़ेगा, इस पर आज निर्णय हो सकता है. लालू के जवाबी हलफनामे पर आज सुप्रीम कोर्ट दलील सुनेगा. इस पर भी नीतीश कुमार प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया. नीतीश कुमार ने कहा कि बेचारे को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. विपक्षी दल के जो भी नेता हैं, उनको सीबीआई और ईडी के द्वारा परेशान करवाया जा रहा है.

ईटीवी भारत GFX.

शिक्षक भर्ती परीक्षा पर क्या बोले नीतीश? : बिहार में एक लाख 70 हजार पदों पर आयोजित हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. मैंने सब लड़के-लड़कियों को नौकरी देने का वादा किया है. उसे पूरा किया जा रहा है. हम सभी लोगों के लिए और भी कई अच्छे काम करेंगे, आप सब देखियेगा.

Last Updated : Aug 25, 2023, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details