पटना: बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्रके चौथे दिन गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. सदन में आरक्षण संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जब जीतनराम मांझी अपनी बात रख रहे थे तो सीएम नीतीश कुमार अचानक उनपर बिफर पड़े और उन्हें तू-तड़ाक करने लगे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि मेरी गलती थी कि इस आदमी को मैंने मुख्यमंत्री बनाया. एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में आपे से बाहर दिखे.
"इसको कुछ आइडिया. बिना सेंस का कुछ भी बोल रहा है. मेरी ही गलती है कि मैंने इस आदमी को मैंने मुख्यमंत्री बनाया. ऐसे ही बोलते रहता है. इसको कुछ मालूम नहीं है. मैं कह रहा था कि उन्हीं लोगों के साथ रहिए, तो ई भागकर चला आया था मेरी पास. इसलिए इसको जानकर के भगाए इसको."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'इसको कौन बनाया था मुख्यमंत्री' : नीतीश कुमार ने बीजेपी से भी कहा कि आप ही लोगों के पीछे इ घूम रहा था. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि दलित पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं बोलने देने का जब आरोप लगाया, तो नीतीश कुमार उन पर भी बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने कहा कि इसको क्या मुख्यमंत्री आप बनाए थे. कौन बनाया था इसको मुख्यमंत्री?
"2013 में आपलोगों को जब छोड़ दिये थे और हम अकेले थे. तब इसको मुख्यमंत्री बना दिये. इसके दो महीने बाद ही मेरी पार्टी के लोग बोलने लगे कि यह गड़बड़ है. इसको हटाइये. अब कहता रहता है कि मैं भी मुख्यमंत्री था. अरे क्या मुख्यमंत्री था. वो तो मेरी मूर्खता के कारण तुम मुख्यमंत्री बन गया. अब यह गवर्नर बनना चाहता है. इसको गवर्नर बना दीजिए. आपलोग क्यों नहीं इसको गवर्नर बनवा देते हैं."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बीजेपी ने किया नीतीश के बयान का विरोध :जब नीतीश कुमार मांझी पर तुम तड़ाक कर रहे थे, तो इस दौरान विजय चौधरी उन्हें बार-बार बैठने के लिये आग्रह कर रहे थे. मंत्री संजय झा और मंत्री विजय चौधरी सदन में लगातार मुख्यमंत्री को बैठाने की कोशिश कर रहे थे. इधर, नीतीश कुमार जब जीतन राम मांझी पर बुरी तरह से बरसने लगे तो बीजेपी के सदस्य भी हंगामा करने लगे. इसके साथ ही सभी बीजेपी विधायक नीतीश कुमार का विरोध करते हुए वेल तक पहुंच गए. इस कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.