दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Journalist Murder: 'मुझे बहुत दुख हुआ..' बिहार में पत्रकार के मर्डर पर नीतीश कुमार का बयान - ईटीवी भारत बिहार

अररिया में पत्रकार की हत्या मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैंने अधिकारियों से इस पर गौर करने को कहा है. वहीं बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष महागठबंधन सरकार पर हमलावर है.

Bihar Journalist Murder
Bihar Journalist Murder

By

Published : Aug 18, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 2:41 PM IST

बिहार में पत्रकार की हत्या पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

पटना:बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. समस्तीपुर में दारोगा नंद किशोर यादव की 14 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में अपराध नजर नहीं आ रहा था और कानून व्यवस्था को दुरुस्त बताने में लगे हुए थे, लेकिन 18 अगस्त को जब अररिया में पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया तो नीतीश कुमार के सुर बदले बदले से नजर आए और उन्होंने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. नीतीश ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है. हमें बड़ा दुख हुआ है. कैसे किसी पत्रकार की हत्या की गई. अधिकारियों को मामले की जांच करने को कहा गया है.

पढ़ें-Bihar Journalist Murder : बिहार में पत्रकार की हत्या, घर में 4 अपराधी घुसे और जगाकर मार दी गोली

बोले नीतीश- 'पत्रकार की हत्या से दुखी हूं': भले ही सरकार बिहार में लॉ एंड आर्डर के दुरुस्त होने का दावा करे लेकिन हकीकत यही है कि लगातार एक के बाद एक हत्या हो रही है. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हत्याओं की घटनाओं को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं. अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

"पत्रकार की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. दुख की बात है. मैंने अधिकारियों से कहा है कि देखिए क्या हुआ है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

चिराग पासवान ने नीतीश को ठहराया जिम्मेदार: वही एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकार की हत्या के साथ ही समस्तीपुर के दारोगा की हत्या को लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है. उन्होंने बिहार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े किए. चिराग ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

"बिहार में पुलिस अधिकारियों से लेकर पत्रकार तक की हत्या की जा रही है. जब अधिकारियों और पत्रकार बिहार में सुरक्षित नहीं हैं तो बिहारी कैसे खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. नीतीश कुमार जो प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं उनकी खामोशी से पुलिस का मनोबल गिर रहा है. हत्याओं को लेकर नीतीश कुमार ने एक शब्द भी बोलना जरूरी नहीं समझा. पीड़ित परिवारों से मिलने तक नहीं गए. कल को प्रशासन के लोग अपराधियों से क्यों भिड़ेंगे?- चिराग पासवान, एलजेपीआर अध्यक्ष

बोले सम्राट चौधरी-'नीतीश को घूमने से नहीं फुर्सत': वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में थानेदार की हत्या गौ तस्कर कर रहे हैं. अब गवाह की भी हत्या की जा रही है. अररिया के पत्रकार विमल कुमार यादव मुख्य गवाह भी थे इसलिए उनकी हत्या कर दी गई. उनके भाई सरपंच थे और उनकी हत्या मामले में पत्रकार गवाह थे.

"बिहार में गवाह को मारा जा रहा है. चौथे स्तंभ पर हमला हो रहा है. नीतीश को दिल्ली मुंबई घूमने से फुर्सत नहीं है. नीतीश आराम से चैन की नींद सो रहे हैं. वहीं बिहार की जनता परेशान है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

जेडीयू ने किया सरकार का बचाव:जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि अररिया में पत्रकार की हत्या मामले में पुलिस ने अविलंब एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. उसके आधार पर दबिश बनी हुई है. एसडीपीओ अररिया से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व पत्रकार ने मौखिक रूप से कुछ भी नहीं बताया था, खतरे की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

"दुखद घटना हुई है.मुकम्मल कार्रवाई के नतीजे भी जल्द से जल्द आ जाएंगे. जो भी सक्षम कानूनी प्रावधान है उसके तहत कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी जब सरकार में थी तब अग्निवीरों के साथ क्या हुआ था सबको पता है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

Last Updated : Aug 18, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details