Ravi kishan Attacks Nitish Kumar नीतीश कुमार के बेशर्म बोल पर बीजेपी का हमला, रवि किशन ने कहा पागल बुद्धि की गंदी सोच आई बाहर - Nitish Kumar Population Control Remark Row
Ravi kishan Attacks Nitish Kumar बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान के बाद बिहार समेत पूरे देश में उनकी निंदा हो रही है.बयान पर बढ़ते विरोध को देखते हुए नीतीश कुमार ने सार्वजनिक माफी भी मांग ली है.लेकिन अब विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है.बीजेपी सांसद रवि किशन ने नीतीश कुमार के बयान को दिमागी पागलपन बताया है. Nitish kumar apologise
रायपुर:जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर सियासत गर्म हो गई है.नीतीश कुमार नए गठबंधन INDIA का हिस्सा है.इसलिए विरोधी इसी बहाने नीतीश कुमार समेत पूरे गठबंधन को ही निशाने पर ले रहे हैं.बीजेपी सांसद रवि किशन ने नीतीश कुमार के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी से चुनाव हारने से पहले होती है बुद्धि भ्रष्ट :रवि किशन के मुताबिक जब इन्हें लगता है कि चुनाव हारने वाले हैं तो इस तरह से उनकी बुद्धि पागल हो जाती है, मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. पागल खाने के रास्ते पर जाने वाले जैसे हो जाते हैं. ऐसी ओछी बात करते हैं.
'' इतने बड़े नेता होकर उनको सोचना चाहिए कि कैसे किस तरह से बात करें .और किस भवन में बात करे. विधानसभा में बात कर रहे हैं, शर्म आनी चाहिए, पूरी दुनिया हंस रही है. इससे पता चलता है कि एक घमंडिया बनी थी इंडिया के नाम से बनाए थे.उनके सारे पाप , उनकी गंदी सोच बाहर आ रही है. यह लोग 24 के पहले टूटने लगे हैं.'' रवि किशन,सांसद बीजेपी
"बीजेपी राष्ट्र का विकास करने वाली पार्टी" :इस दौरान रवि किशन ने बीजेपी को राष्ट्र का विकास करने वाली पार्टी बताया.साथ ही साथ विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि "मोदी जी 20 घंटे काम करते हैं. इनकी तरह नहीं की अपना पेट भरो. अपने परिवार का भरो, अपने महल बनाओ, अपनी जमीन बनाओ, अपनी गाड़ी बनाओ, फॉरेन में पैसा रखो, कैश की गड्डियां रखो. 2024 के चुनाव में इससे भी बुरा हाल होगा."
नीतीश कुमार क्यों घिरे ?Nitish Kumar Population Control Remark Row :दरअसल मंगलवार को नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण पर भाषण दे रहे थे.इस दौरान उन्होंने महिला और पुरुष के बीच होने वाले संबंधों को खुले तौर पर रखा.इस दौरान नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि आखिर क्यों जनसंख्या में कमी आई,ये उनके लिए खुशी की बात है.भावनाओं में नीतीश कुमार इतना बह गए कि उन्हें जरा भी ख्याल ना रहा कि विधानसभा में महिलाएं भी हैं.पत्रकार भी हैं और विपक्षी पार्टी के सदस्य भी हैं. बढ़ते विवाद के बाद नीतीश कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं ना सिर्फ शर्म कर रहा हूं,बल्कि अपनी निंदा भी करता हूं.