दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Buxar Rail Accident पर 'नैतिकता' वाली सियासत.. जब गैसल रेल हादसे के बाद नीतीश ने दिया था इस्तीफा - रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार

बिहार के बक्सर रेल हादसा पर बिहार में अब सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू के मंत्री संजय झा ने NDA को याद दिलाया है कि 1999 में गैसल रेल हादसे के बाद रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त ब्रह्मपुत्र और अवध असम एक्स्प्रेस की आमने सामने टक्कर हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 2:37 PM IST

बक्सर रेल हादसे पर नीतीश के मंत्री ने मोदी सरकार को याद दिलाई नैतिकता

पटना : बिहार और देश में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हुई हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अटल जी की सरकार में रेल मंत्री थे, उस समय भी एक बड़ा हादसा हुआ था. गैसल स्टेशन पर 2 अगस्त 1999 को ब्रह्मपुत्र मेल और अवध आसाम एक्सप्रेस के बीच सीधी टक्कर हो गई थी. दोनों ट्रेन एक ही लाइन पर आ गई थी. इस घटना में करीब 290 लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'

नीतीश ने नैतिकता के आधार पर दिया था इस्तीफा: बड़ी संख्या में लोग तब उस ट्रेन हादसे में घायल हुए थे. उस वक्त रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार घटनास्थल पर जाकर सबकुछ देखा था. इस भीषण रेल हादसे के बाद नीतीश कुमार ने नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जदयू के बड़े नेता नीतीश कुमार के इस्तीफा को लेकर हमेशा चर्चा करते रहते हैं. नीतीश कुमार के इस्तीफा को मिसाल बताते हैं.

गैसल रेल हादसे के बाद क्या बदला?: बक्सर के रघुनाथपुर में हुए रेल हादसे पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि दुखद घटना है. डीएम और एसपी रात भर वहां रहे हैं. बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चला है. अच्छी बात यह है कि आसपास के लोगों ने भी मदद की है. यहां से भी एसडीआरएफ की टीम सबसे पहले पहुंची. 50 एंबुलेंस भी भेज दिया गया था. संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने घोषणा भी किया चार लाख रुपए मृतक के परिजनों को और जो इंजर्ड हैं उनको 50000 रुपए दिए जाएंगे.

''क्या फाल्ट है? उड़ीसा में भीषण घटना हुई. यह घटना भी भीषण है. कैजुअल्टी भले उतनी नहीं हुई हो, बार-बार इस तरह की घटना हो रही है. यह तो बड़ा अलर्ट है रेलवे के लिए. नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तो रेल सेफ्टी के लिए काम किया था. भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो रेल मंत्रालय को देखना चाहिए. नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तो उस समय रेल हादसा के बाद नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे दिया था.''- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार

बक्सर रेल हादसे पर सियासत शुरू : गौरतलब है कि पिछले दिनों उड़ीसा के बालासोर में भी रेल हादसा हुआ था. उसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा की मांग की थी. उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत होने की बात उस समय आई थी, जिसमें बिहार के भी 7 लोगों की जान गई थी. बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. रेल हादसे पर सियासत भी खूब हुई.

रेलवे की सुरक्षा पर सवाल : अब बिहार के बक्सर में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है. महागठबंधन के घटक दल के नेता फिर से रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पूरे मामले में जांच पड़ताल की तो मांग कर ही रहे हैं साथ में नीतीश कुमार से सीख लेने की नसीहत भी दे रहे हैं. ऐसे में इस रेल हादसे पर भी सियासत होना तय है.

ये भी पढ़ें-

Bihar Train Accident : आनंद विहार में मुस्कुराते हुए फैमिली फोटो ली.. बक्सर आते-आते उजड़ गए कई परिवार, देखें तस्वीरें

Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद 22 का बदला रूट.. 13 कैंसिल

Bihar Train Accident : बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतरीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details