दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक? नीतीश कुमार ने किया खुलासा - ETV BHARAT BIHAR

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का संयोजक कौन होगा? एक संयोजक होगा या कई? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चाएं भी हैं. इन सबके बीच नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दूसरे लोगों को संयोजक बनाया जाएगा. हमारी कोई इच्छा नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:25 PM IST

देखें रिपोर्ट.

पटना: मुंबई में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर पूरे देश की नजर है. एक बार फिर से चर्चा है कि नीतीश कुमार को संयोजकबनाया जा सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए फिर से कहा कि मुझे संयोजक और अन्य कोई पद नहीं चाहिए. साथ ही नीतीश कुमार ने संयोजक को लेकर साफ-साफ कहा है कि दूसरे लोग बनेंगे, हम तो विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं.

पढ़ें- क्या 'INDIA' गठबंधन में एक ही संयोजक होगा? नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब

'I.N.D.I.A का संयोजक दूसरे लोगों को बनाया जाएगा'-नीतीश: उपेंद्रनाथ वर्मा की पुण्यतिथि के मौके पर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विपक्षी दल का संयोजक कौन होगा के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता हूं. ये बात बार-बार हम कहते हैं. मेरी कोई इच्छा नहीं है. हम सभी को एकजुट करना चाहते हैं. संयोजक को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरों को बनाया जाएगा.

"हमको कुछ नहीं बनना है. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा. हम कुछ भी व्यक्तिगत नहीं चाहते हैं."-नीतीशकुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ईटीवी भारत GFX.

नीतीश संयोजक बनेंगे या नहीं पर तेजस्वी का बयान: वहीं जब नीतीश कुमार मीडिया से बात करने आए तो उन्होंने तेजस्वी यादव को आगे किया और कहा कि आप ही बोलिए हम तो कल बोल ही दिए हैं. मुख्यमंत्री के कहने पर तेजस्वी यादव ने भी मोर्चा संभाला और कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में सभी लोग आएंगे और सब की सहमति से जो तय होगा वही लोग मानेंगे. बैठक हो रही है तो नए दल भी जुड़ेंगे.

"हम लोगों की यही कोशिश रही है कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ बैठाया जाए और उसमें हम लोगों ने सफलता पाई है. अब मुंबई की बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा होगी और सबकी सहमति से फिर फैसला होगा."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ईटीवी भारत GFX.

कई और दल होंगे शामिल:बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई और अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. मुंबई की बैठक कई मायनों में अहम है. पटना की बैठक में 15 दल शामिल हुए थे तो वहीं बेंगलुरु की बैठक में 26 दल शामिल हुए और अब तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि कुछ दल और शामिल हो सकते हैं. ऐसे में विपक्षी दलों का कुनबा मुंबई की बैठक में बढ़ने की संभावना है.

लालू यादव ने संयोजक को लेकर क्या कहा था? :दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से जब पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार 'इंडिया' के संयोजक बनने जा रहे हैं. तो उन्होंने कहा था कि एक नहीं कई संयोजक होंगे. हर के जिम्मे तीन से चार राज्य होंगे.

ईटीवी भारत GFX.
Last Updated : Aug 28, 2023, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details