जमशेदपुर:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान से बटन दबाकर 1876 करोड़ की 10.04 किलोमीटर वाली एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर योजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा झारखंड राज्य की 3842 करोड़ की लागत की 9 अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन सभी योजनाओं का लाभ झारखंड, ओड़िशा और बंगाल के लोगों को होगा. वहीं एनएच 33 पर जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड को दी 13200 करोड़ की सौगात, अब झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के विकास में झारखंड का बड़ा योगदान रहा है. यहां से कोयला और आयरन प्राप्त होता है जिससे देश का विकास हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास का सबसे महत्वपूर्ण आयाम सड़कें ही होती हैं. अमेरिका अगर आज विकास की ओर से अग्रसर है तो इसका मुख्य कारण सुगम सड़क मार्ग है. उन्होंने कहा है कि रोजगार के लिए ओधोगिक विकास होना जरुरी है. अगर इंडस्ट्री कहीं भी लगानी है तो चार बातों को होना जरुरी है, जिनमे वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के आने के पहले झारखंड में 200-250 किलोमीटर तक ही राष्ट्रीय मार्ग था, आज झारखंड में 4000 किलोमीटर से ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का कार्यक्रम बनाया है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि देश की पहली डबल डेकर सड़क की शुरुआत झारखंड के जमशेदपुर से हुई है. उन्होंने इसके लिए जमशेदपुर के स्थानीय सांसद विधुत वरण महतो के साथ–साथ स्थानीय जनता को धन्यवाद दिया. इलेवेटेड रोड के अलावा जमशेदपुर में 2843 करोड़ की लागत से 220 किलोमीटर की दस परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी नितिन गडकरी ने किया.