नई दिल्ली:देश में पर्यावरण को साफ करने के उद्देश्य से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को फ्लेक्स फ्यूल और इलेक्ट्रिक एनर्जी आधारित कार को पेश किया है, जिसे इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार के तौर पर जाना जाता है. इस खास कार को टोयोटा किर्लोस्कर द्वारा भारत में ही बनाया गया है, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का मॉडल है. यह इनोवा 40 प्रतिशत इथेनॉल और 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक पर आधारित है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल को गैसोलीन (पेट्रोल) और मेथेनॉल या इथेनॉल के मिश्रण के साथ बनाया जाता है. गौरतलब है कि वाहन विनिर्माताओं को वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले और हरित वाहन लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे केंद्रीय मंत्री ने पिछले साल हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई ईवी पेश की थी. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहें.