नई दिल्ली :नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul Health Member of NITI Aayog) ने मास्क व टीकों के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि यह दोनों बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन पर फोकस के साथ भारत में वैश्विक परिदृश्य और कोविड परिदृश्य पर नजर रखने के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं.
नीति आयोग के महानिदेशक बलराम भार्गव (NITI Aayog Director General Balram Bhargava) ने कहा कि हमें दहशत नहीं फैलानी चाहिए. 5% से अधिक सकारात्मकता होने पर जिला स्तरीय प्रतिबंध लागू होंगे. उन्होंने कहा कि WHO मास्क के इस्तेमाल में गिरावट को लेकर आगाह कर रहा है. ओमीक्रोन का वैश्विक परिदृश्य (Omicron's Global Scenario) परेशान कर रहा है.