दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार तैयार, पर किसान खामियों के बारे में बताएं' - niti aayog ramesh chand

नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने कहा कि किसानों को सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए कृषि कानूनों की खामियों को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच उन्होंने यह बात कही.

नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद
नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद

By

Published : Jun 8, 2021, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य रमेश चंद (Ramesh Chand) ने कहा है कि किसानों को सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए कृषि कानूनों (Farm Laws) को एकदम से निरस्त करने की मांग के बजाय खामियों को स्पष्ट रूप से बताने के बारे में कुछ संकेत देने चाहिए. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच उन्होंने यह बात कही.

भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association-IFA) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने 29 अप्रैल को कहा था कि जब भी सरकार चाहे, किसान संगठन केंद्र के साथ तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चर्चा कानून को निरस्त करने के बारे में होनी चाहिए.

'सरकार कानूनों के हर प्रावधान पर चर्चा करने को तैयार'

नीति आयोग के सदस्य (कृषि) चंद ने कहा कि मेरा मानना है कि राकेश टिकैत का बयान स्वागतयोग्य है. लेकिन कुछ नेताओं के बयान आए कि हमारी मांगें समान हैं, (हम चाहते हैं) तीनों कृषि कानून निरस्त होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि इसलिए, जब तक वे उन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर कायम रहते हैं, तब किस तरह की बात हो सकती है. रमेश चंद ने जोर देकर कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों के हर प्रावधान पर चर्चा करने को तैयार है.

पढ़ेंःहाईकोर्ट ने रद्द किया सांसद नवनीत कौर का जाति प्रमाण पत्र

उन्होंने कहा कि सही मायने में, किसान की ओर से कुछ संकेत होने चाहिए कि वे सभी मामलों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं और वे इन कानूनों की कमियों को इंगित करने के लिए तैयार हैं. सरकार ने उनसे पहले ही कहा है कि इन कानूनों में क्या कुछ गलत है उसे सामने रखा जाए.

कुछ गलत है तो हमें बताएं

नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि अगर कोई दो चीजें गलत हैं, तो हमें बताएं. अगर ऐसी पांच चीजें हैं जिन्हें आप स्वीकार नहीं करते हैं, हमें बताइये.

इन कृषि कानूनों को सितंबर 2020 में लागू किया गया था. इन तीनों कृषि कानूनों को केंद्र ने कृषि क्षेत्र (agricultural sector) में प्रमुख सुधारों के रूप में पेश किया है जिससे बिचौलियों का खात्मा होगा और किसानों को देश में कहीं भी अपनी उपज बेचने की अनुमति होगी.

रामेश चंद ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर किसान संगठन यह संकेत देते हैं कि हम इन कृषि कानूनों पर चर्चा करने को तैयार हैं. मुझे लगता है कि यह किसान नेता राकेश टिकैत का एक बड़ा बयान होगा.

सरकार ने आखिरी बार 22 जनवरी को किसान नेताओं के साथ बातचीत की थी. दिल्ली में किसानों द्वारा 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड (tractor parade) के हिंसक हो जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत रुक गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details