नई दिल्ली : कोरोना टीकों की कथित कमी की खबरों के बीच नीति आयोग ने अहम जानकारी दी है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि रूस से स्पूतनिक टीका भारत आ चुका है और अगले हफ्ते से भारत के बाजार में स्पूतनिक उपलब्ध होगा.
वीके पॉल ने यह भी कहा कि इसके अलावा भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोवैक्सीन अन्य टीका उत्पादकों से अपना फॉर्मूला शेयर करने पर भी सहमत है. उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन के उत्पादन में जीवित वायरस को निष्क्रिय किया जाता है, ऐसा सिर्फ बीएसएल3 लैब में किया जाता है.
बकौल डॉ पॉल, भारत में सभी टीका उत्पादकों के पास बीएसएल3 लैब नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने टीका उत्पादन के लिए सभी कंपनियों को खुला निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी कंपनी कोवैक्सीन उत्पादन करना चाहती हैं, उन्हें मिलकर करना चाहिए. सरकार इसमें पूरी मदद करेगी, जिससे टीकों का उत्पादन बढ़ाया जा सके.
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि भारत में कोविड19 वैक्सीन की लगभग 18 करोड़ खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. अमेरिका में यह संख्या लगभग 26 करोड़ है. इसलिए, भारत तीसरे स्थान पर है.
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 45 और इससे ऊपर के एक तिहाई लोग सुरक्षित हैं. मरने वालों में 45 और उससे अधिक आयु वर्ग में 88 लोग हैं.
डॉ पॉल ने बताया कि भारत में स्पूतनिक वैक्सीन आ गई है. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि स्पूतनिक अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है.