दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों को अधिक प्रभावित नहीं करता कोरोना : नीति आयोग - बच्चों में कोरोना के प्रभाव

बच्चों में कोरोना के प्रभाव को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि बच्चों में कोरोना का अधिक प्रभाव नहीं मिलता.

डॉ वीके पॉल
डॉ वीके पॉल

By

Published : May 18, 2021, 6:57 PM IST

Updated : May 18, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली :सिंगापुर में मिले संस्करण पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि हम उस रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं जिसका विशेष रूप से आप उल्लेख कर रहे हैं. बच्चों में कोरोना के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों में कोरोना का गंभीर संक्रमण नहीं मिलता है. हम इस पर नजर रख रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में चरण II / III नैदानिक ​परीक्षणों के लिए अनुमोदित किया गया है. मुझे बताया गया है कि अगले 10-12 दिनों में परीक्षण शुरू हो जाएगा.

वीके पॉल का बयान

पढ़ें - कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत

पॉल ने आगे कहा कि हम उपचार प्रोटोकॉल में इसे जोड़ने के लिए कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स में दवा की जांच करेंगे. भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दी है.

Last Updated : May 18, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details