हैदराबाद : ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिटेन की तरह भारत में केस बढ़े तो यहां एक दिन में 14 लाख तक मामले आ सकते हैं. यूके में रोजाना औसतन 80 हजार कोरोना के नए मामले आ रहे हैं.
ओमीक्रोन का संक्रमण 91 देशों में फैल चुका है. यूरोप में यह जिस तेजी से यह फैल रहा है, उससे भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं. नीति आयोग के सदस्य वीके. पॉल ने कहा कि जिस तेजी से यह यूरोप में डेल्टा वेरिएंट पर हावी हो रहा है, वह चिंताजनक है. यह महामारी के एक लहर की तरफ इशारा कर रहा है. यूरोप के कई देशों ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी आदि में डेल्टा वैरिएंट के मामले में अचानक उछाल आया है.
दुनिया के हेल्थ एक्सपर्ट की चिंता है कि ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बाद पहले से हासिल इम्यूनिटी बेअसर हो जाएगी तो कोरोना को काबू करना मुश्किल हो जाएगा.
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया है कि यूके में गुरुवार को 80 हजार के करीब केस आए. अगर वहां की जनसंख्या के आधार पर आकलन किया जाए तो यह भारत की आबादी के हिसाब के 14 लाख हो सकते हैं. यूरोप में कोविड महामारी के एक नए चरण का अनुभव किया जा रहा है, जिसमें 80 प्रतिशत आंशिक टीकाकरण होने के बावजूद मामलों में भारी वृद्धि हुई है.
बता दें कि देश में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के कुल 111 केस सामने आ चुके हैं. इसकी पहुंच भारत के 11 राज्यों तक हो गई है. रिपोर्टस के मुताबिक, डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ओमीक्रोन में 70 गुना ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता है. इस कारण इससे महामारी की आशंका जताई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने भी आशंका जताई है कि अगर कम्युनिटी ट्रांसमिशन होता है, तो ओमीक्रोन संक्रमण डेल्टा वैरिएंट से आगे निकल जाएगा. सरकार ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा, सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं करने की सलाह दी है.
पढ़ें : नवी मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित