नई दिल्ली : भारत में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन की गति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने सराहना की है. ताजा घटनाक्रम में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि 75 करोड़ कोरोना टीके की डोज लगना उल्लेखनीय है. वैक्सीन के विकल्पों को लेकर डॉ पॉल ने कहा कि अब तक मोटे तौर हम दो वैक्सीन पर निर्भर थे, आगे बढ़ते हुए हम न सिर्फ इन वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाएंगे बल्कि दूसरी वैक्सीन भी उपलब्ध होंगी.
डॉ पॉल ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) मिलने से जुड़े सवाल पर कहा कि हम सकारात्मक विकास के बारे में जानते हैं- डेटा शेयरिंग, डेटा का मूल्यांकन कई समीक्षाओं के माध्यम से चल रहा है. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हम निर्णय बिंदु के करीब हैं. हमें विश्वास है कि महीने के अंत से पहले सकारात्मक निर्णय आ सकता है.
उन्होंने कहा कि हमें डब्ल्यूएचओ को विज्ञान के आधार पर निर्णय लेने के लिए समय देना चाहिए. डॉ पॉल ने कहा कि हम फिर भी आशा करते हैं कि निर्णय जल्दी से लिए जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जो लोग कोवैक्सीन की डोज लगवा रहे हैं उनके पास यात्रा आदि जैसी कुछ अनिवार्यताएं भी हैं, जिनके लिए डब्ल्यूएचओ की सहमति महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि इस समय हमारा ध्यान सभी वयस्कों को टीका लगाने पर होना चाहिए. दुनिया भर में, बच्चों का टीकाकरण छोटे स्तर पर शुरू हुआ है. डब्ल्यूएचओ आज भी बच्चों के लिए सामान्य टीकाकरण की सिफारिश नहीं करता. घबराने की जरूरत नहीं है, हम घटनाक्रम के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.