दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीति आयोग ने शून्य-प्रदूषण वाले वितरण वाहनों को बढ़ावा देने का कार्यक्रम शुरू किया

नीति आयोग ने शून्य-प्रदूषण वितरण वाहनों को बढ़ावा देने की एक पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य शहरी डिलिवरी खंड में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में तेजी लाना है. पढ़ें पूरी खबर...

niti ayog
niti ayog

By

Published : Sep 15, 2021, 10:09 PM IST

नई दिल्ली : सरकार के शोध संस्थान नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टिट्यूट (आरएमआई) ने बुधवार को उपभोक्ताओं और उद्योग के साथ मिलकर शून्य-प्रदूषण वितरण वाहनों को बढ़ावा देने की एक पहल शुरू की है. एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है.

बयान में कहा गया है कि 'शून्य' अभियान का उद्देश्य शहरी डिलिवरी खंड में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में तेजी लाना और शून्य प्रदूषण वितरण व्यवस्था के लाभ के बारे में उपभोक्ता में जागरूकता पैदा करना है.

बयान में कहा गया है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स, ज़ोमैटो, अशोक लेलैंड, सन मोबिलिटी, लाइटनिंग लॉजिस्टिक्स, बिग बास्केट, ब्लूडार्ट, हीरो इलेक्ट्रिक, और स्विगी सहित लगभग 30 कंपनियों ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में शुरुआती बैठक में भाग लिया.

पढ़ें :-कैबिनेट ने ऑटो सेक्टर के लिए दी PLI योजना को मंजूरी

इसमें कहा गया है कि बाद में इस उद्योग की अन्य कंपनियों को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

अभियान के प्राथमिक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कांत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत का गतिशील निजी क्षेत्र 'शून्य' को सफल बनाने की चुनौती का सामना करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details