नई दिल्ली :नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को शुरू हो गई. जिसमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है. इस वर्ष की बैठक का विषय 'विकास भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका' है. नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं और इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करते हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नीति आयोग की बैठक में भाग ले रहे हैं. हालांकि, इस बैठक में आठ मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, केरल के पिनाराई विजयन, राजस्थान के अशोक गहलोत, तेलंगाना के केसीआर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
नीति आयोग की फुल काउंसिल मीटिंग हर साल होती है. ये बैठक पिछले साल सात अगस्त को पीएम मोदी की अध्यक्षता में ही हुई थी. परिषद की पहली बैठक आठ फरवरी, 2015 को हुई थी. जानकारी के मुताबिक दिन भर चलने वाली बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें (i) विकसित भारत@2047 (ii) एमएसएमई पर जोर (iii) बुनियादी ढांचा और निवेश, (iv) अनुपालन को कम करना (v) महिला सशक्तिकरण, (vi) स्वास्थ्य और पोषण (vii) कौशल विकास (viii) क्षेत्र विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति जैसे मुद्दे हैं.
बयान के अनुसार, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश के तौर पर भारत अपने आर्थिक विकास पथ ऐसे चरण में है, जहां यह अगले 25 साल में तेज गति से वृद्धि हासिल कर सकता है. इस संबंध में आठवें संचालन परिषद की बैठक '2047 तक विकसित भारत' का मार्ग तैयार करने का अवसर प्रदान करती है, जिसमें केंद्र और राज्य 'टीम इंडिया' के तौर पर मिलकर काम कर सकते हैं.
पढ़ें : NITI Aayog Meeting: CM केजरीवाल ने नीति आयोग की मीटिंग का किया बहिष्कार, PM को लिखा पत्र