नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-31 के पास एक छोटा सा गांव निठारी है. जो दिसंबर 2006 में सुर्खियों में तब आया था जब यहां की एक कोठी डी-5 में देश और दुनिया का दिल दहला देने वाले घटना का खुलासा हुआ था. इस खूनी कोठी में 19 बच्चों के साथ दरिंदगी की गई और बाद में उनकी हत्या कर दी गई.
नोएडा की खूनी कोठी डी-5:ये सब एक दिन में नहीं हुआ, बल्कि ये खेल करीब डेढ़ साल से चल रहा था. कोठी नंबर डी-5 कारोबारी मनिंदर सिंह पंधेर की थी. जिसमें वह अपने नौकर सुरेंद्र कोली के साथ रहता था. इस कोठी के पास से गुजरने पर आज भी मासूम बच्चों की चीख-पुकार और आंखों में एक खौफनाक दृश्य उभरकर सामने आ जाता है.
खूनी कोठी डी-5 में हुई थी 19 बच्चों की हत्याः कोठी में रहने वाले नरपिशाच करोड़पति मोनिंदर सिंह पंधेर और उसके नौकर सुरेंद्र बड़े ही शातिर ढंग से गांव के भोले-भाले मासूम बच्चों को किसी न किसी बहाने अपने पास बुलाते थे. इसके बाद उनके साथ हैवानियत की हदें पार करके उनकी हत्या कर देते थे. फिर लाश के टुकड़े-टुकड़े करके कोठी के पीछे नाले में बहा देते थे.
डेढ़ साल से चल रहा था खूनी कोठी में दरिंदगी का खेलःखौफनाक और दरिंदगी वाला यह काम करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय तक चला. लेकिन, किसी की नजर इस कोठी पर नहीं पड़ी. मगर, लोगों को इस बात का शक और एक सवाल उनके जेहन में जरूर उठा कि कोठी के पास स्थित पानी की टंकी के आसपास से बच्चे गायब कैसे हो रहे हैं.