दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीता अंबानी जल्द ही बीएचयू में पढ़ाएंगी महिला अध्ययन का पाठ - nita ambani

रिलांयस फाउंडेशन की अध्यक्ष और रिलांयस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी जल्द ही बीएचयू में महिला अध्ययन का पाठ पढ़ाएंगी. उन्हें बीएचयू के महिला अध्ययन और विकास केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिस पर उनकी मौखिक सहमति भी बन चुकी.

नीता अंबानी
नीता अंबानी

By

Published : Mar 14, 2021, 1:02 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन विकास केंद्र में विजिटर प्रोफेसर बनाने के लिए नीता अंबानी को प्रस्ताव भेजा गया है. बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से 12 मार्च को यह प्रस्ताव दिया गया है. जिसमें बनारस सहित पूर्वांचल में महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए उनसे बीएचयू से जुड़ने का आग्रह किया गया है.

रिलायंस इंडस्ट्री की कार्यकारिणी निर्देशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की है. उन्हें 2014 में रिलायंस इंडस्ट्री की कार्यकारी निदेशक बनाया गया. वर्ष 2010 में उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन का गठन कर सामाजिक कार्यों में सक्रियता बढ़ाई.

यह है मुख्य उद्देश्य
केंद्र की समन्वयक नई दिल्ली नीति के तहत छात्र-छात्राओं की उद्यमिता से जोड़ने शैक्षिक संस्थाओं का उद्देश्य बना है. जिसके तहत बीएचयू के सामाजिक विज्ञान के महिला अध्ययन विकास केंद्र द्वारा यह प्रस्ताव भेजा गया है. नीता अंबानी के व्यापारी अनुभव से जोड़कर छात्रों को बहुत ही लाभ होगा.

नीता अंबानी के किए गए कार्य का लाभ बीएचयू में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को मिले. इसलिए उनसे यहां पर अपनी शैक्षणिक योगदान देने की मंशा जाहिर की गई है. जिसे उन्होंने मौखिक तौर पर स्वीकार भी किया है.
-प्रो. कौशल किशोर मिश्रा, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details