श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर के 25 छात्रों के एक समूह ने कश्मीर का पहला रेसिंग मॉडल गो-कार्ट (जी-01) विकसित किया है. यह मॉडल अगले सप्ताह तमिलनाडु के कोयंबटूर में होने वाली अखिल भारतीय गो कार्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगा.इस संबंध में संस्थान के बयान के मुताबिक एनआईटी श्रीनगर के प्रभारी निदेशक प्रो. एमएफ वानी और रजिस्ट्रार प्रो.सैयद कैसर बुखारी ने गुरुवार को मैकेनिकाल इंजीनियरिंग विभाग की टीम गरुड़ के पहले रेसिंग मॉडल जी-01 को झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना किया. समारोह में विभिन्न विभागों के सभी डीन व विभागाध्यक्ष मौजूद थे. बताया गया है कि मॉडल को बनाने वाली 25 छात्रों की टीम को प्रो. अदनान कयूम के नेतृत्व में काम किया और वे पिछले कुछ महीनों से डॉ.एचएस के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं. वहीं छात्रों को डॉ.एचएस पाली और दिनेश कुमार राजेंद्रन के द्वारा दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं.
गौरतलब है कि गो-कार्ट में बजाज पल्सर 150 इंजन का इस्तेमाल किया गया था, जिसे कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल करके बनाया गया था. गाड़ी में डीजल ईंधन का इस्तेमाल होता है और इसकी स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. इतना ही नहीं मॉडल ने सड़क पर उतरने से पहले ट्रायल रन को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ ही सभी मानक जांचों को पास कर लिया.